Last modified on 13 अक्टूबर 2017, at 14:30

इंतज़ार / दिनेश श्रीवास्तव

कल शाम दिवाली थी.
और आज सवेरा होते ही
चारदीवारी के बाहर के बच्चे
आये बटोरने,
पटाखों के खोल.
और फुलझड़ियों की सलाईयाँ.

अब वे उसमें आग लगा
करेंगे प्रतीक्षा
आतिशबाजी के शुरू होने की.

जैसे जे. पी. ने किया था
इंतज़ार
संपूर्ण क्राँति का.

(प्रकाशित, कथा बिम्ब, अक्टूबर १९७९)