भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इक्का दुक्का शाज़-ओ-नादिर बाक़ी हैं / शमीम अब्बास
Kavita Kosh से
इक्का दुक्का शाज़-ओ-नादिर बाक़ी हैं
अपनी आँखें जिन चेहरों की आदी हैं
हम बौलाए उन को ढूँढा करते हैं
सारे शहर की गलियाँ हम पर हँसती हैं
जब तक बहला पाव ख़ुद को बहला लो
आख़िर आख़िर सारे खिलौने मिट्टी हैं
कहने को हर एक से कह सुन लेते हैं
सिर्फ़ दिखावा है ये बातें फ़र्ज़ीं हैं
लुत्फ़ सिवा था तुझ से बातें करने का
कितनी बातें नोक-ए-ज़बाँ पे ठहरी हैं
तू इक बहता दरिया चौड़े चकले पाट
और भी हैं लेकिन नाले बरसाती हैं
सारे कमरे ख़ाली घर सन्नाटा है
बस कुछ यादें हैं जो ताक़ पे रक्खी हैं