भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इक दूजे में खोना है / ममता किरण

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:04, 31 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ममता किरण }} {{KKCatGhazal}} <poem> इक दूजे में खोना है चाँद गगन…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इक दूजे में खोना है
चाँद गगन सा होना है

दो ही मौसम होते हैं
हँसना है या रोना है

जीवन की हर इक लय में
तेरा नाम पिरोना है

क्यूँ न उनको तोड़ ही दो
जिन रिश्तों को ढोना है

उजड़ी शाखें हरी रहें
बीज प्यार के बोना है

उसको पाने की ख़ातिर
उसमें ख़ुद को खोना है