Last modified on 23 दिसम्बर 2013, at 18:42

इक नशा सा ज़हन पर छाने लगा / रमेश 'कँवल'

Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:42, 23 दिसम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश 'कँवल' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhaz...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इक नशा सा ज़हन पर छाने लगा
आपका चेहरा मुझे भाने लगा

चांदनी बिस्तर पे इतराने लगी
चांद बांहों में नज़र आने लगा

रूह पर मदहोशियां छाने लगीं
जिस्म ग़ज़लें वस्ल की गाने लगा

तुम करम फ़रमा हुये सदशु क्रिया
ख़्वाब मेरा मुझ को याद आने लगा

रफ़्तारफ़्तायासमीं खिलने लगी
मौसमे- गुल र्इश्क़ फ़रमाने लगा

जुल़्फ की खुशबू, शगुफ़्तालब 'कंवल'
मंज़रे-पुर कैफ़ दिखलाने लगा