Last modified on 29 दिसम्बर 2012, at 22:16

इक पीली चमकीली चिड़िया काली आँख नशीली-सी / ज़ेब गौरी

इक पीली चमकीली चिड़िया काली आँख नशीली-सी ।
बैठी है दरिया के किनारे मेरी तरह अकेली-सी ।

जब मैं नशेब-ए-रंग-ओ-बू<ref>रंग और सगन्ध की गहराई में</ref> में उतरा उसकी याद के साथ,
ओस में भीगी धूप लगी है नर्म हरी लचकीली-सी ।

किसको ख़बर मैं किस रस्ते की धूल बनूँ या फूल बनूँ,
क्या जाने क्या रंग दिखाए उसकी आँख पहेली-सी ।

तेज़ हवा की धार से कटकर क्या जाने कब गिर जाए,
लहराती है शाख़-ए-तमन्ना<ref>कामना की टहनी</ref> कच्ची बेल चंबेली-सी ।

कम रौशन इक ख़्वाब आईना इक पीला मुरझाया फूल,
पसमंज़र<ref>दृश्य के पीछे</ref> के सन्नाटे में एक नदी पथरीली-सी ।

धोका खाने वाले नहीं हम 'ज़ेब' तेरि इस सादगी का,
मतलब गहरी आँखों जैसा बातें खुली हथेली-सी ।

शब्दार्थ
<references/>