भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इतिहास के काले किस्से / सरोज कुमार

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:25, 24 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज कुमार |अनुवादक= |संग्रह=सुख च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इसने मस्जिद तोड़ी,
उसने मंदिर तोड़े,
सबने खाए
इतिहासों में सौ-सौ कोड़े!

घृणा, शत्रुता, हिंसा,
पागलपन कि करनी,
ख़ून सनी बहती आई,
काली वैतरणी।

गया जमाना गुजर,
नया नदियों में पानी,
अपराधों की,
भारी क़ीमत पड़ी चुकनी।

कब तक ढोएँ,
इतिहासों के काले क़िस्से?
क्या उजला इतिहास नहीं,
हम सबके हिस्से?

निकलें इस बस्ती को,
सुख-सपनों से भरने,
प्यार, मोहब्बत की
शम्मा से रोशन करने।

नई इबारत लिखें,
सलूकों कि हिल- मिलकर,
जीवन है उपहार,
जिएँ फूलों-सा