भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इतिहास / जया पाठक श्रीनिवासन

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:40, 13 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जया पाठक श्रीनिवासन |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं बिना हिले डुले
बिना सर घुमाए
देखता हूँ वह सब
जितना दिख जाता है
खुद ब खुद
आसानी से
जितना दिखाना चाहता है वह
जो समक्ष खड़ा रह जाता है
युद्ध के बाद!

वही फिर
भर देता है
मेरे मुंह में
कानो में
आँखों के आगे
चमकीले हीरे मोती
और पकड़ा देता है हाथों में
कलम
फिर जो कुछ वह कहता है
मैं लिखता जाता हूँ
सब लिख लेने के उपरांत
सामने देखता हूँ-
मेरे आगे वह राम बना बैठा होता है
और
चरणों में होता है
पराजित, मृतप्राय रावण!