Last modified on 23 जुलाई 2019, at 22:43

इत्मीनान के लिए / निर्मला गर्ग

  
एक गिलास है जो तल तक ख़ाली है
ढँका है कोस्टर से
यह ऐसे ही रहना चाहता है
अकेला ख़ालीपन के अन्धेरे से घिरा
वही हो जाती हूँ मैं कभी-कभी
कभी-कभी हो जाती हूँ टीन
नीची छत की
दुःस्वप्न गिरते हैं जहाँ बारिश की तरह
खिड़की से झाँक कर देखती हूँ :
एक पेड़ है और एक बादल का टुकड़ा
इत्मीनान के लिए काफ़ी है यह फ़िलहाल ।