Last modified on 9 अगस्त 2008, at 02:33

इन्तज़ार / महेन्द्र भटनागर

रात
ठंडी और लम्बी —
जागते
कब तक रहेंगे ?

रात
गीली ओस-भीगी,
शीत का अभिशाप
कितना और...
चुप-चुप सहेंगे ?

थरथराता गात,
कुहरे में
झुके हैं पात,
अपनी
वेदना को और....
कब तक कहेंगे ?