Last modified on 28 जून 2016, at 07:42

इन कूओं के पानी से क्या बुझ पाएगी आग ? / सुल्‍तान अहमद

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:42, 28 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुल्‍तान अहमद |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इन कूओं के पानी से क्या बुझ पाएगी आग?
जंगल के सीने में जिस दिन लग जाएगी आग।

लावा इतना मत बनने दो ढाकर उस पर जुल्म,
धरती इक दिन फट जाएगी, बरसाएगी आग।

जीवन की ख़ुशबू से ख़ाली हो बैठे हैं काठ,
उनको अपने हाथों छूकर महकाएगी आग।

चाहे जितनी धूल हो उन पर चाहे जितना जंग
सान पे चढ़कर अगर न चमके चमकाएगी आग।

कोने में उनको फेंको या रक्खो हाथों-हाथ,
किसमें कितना लोहा है ये बतलाएगी आग।