भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इलाहाबाद के पथ पर / सरस्वती रमेश

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:13, 20 अक्टूबर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरस्वती रमेश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी निराला को दिखी थी वह
इलाहाबाद के पथ पर
तोड़ती पत्थर

और फ़िर उमड़ पड़ा था
कवि के अंतर का सैलाब

आज उसी इलाहाबाद के पथ पर
मुझे भी दिखाई दिए
कुछ पत्थरनुमा कठोर दृश्य

एक नंगी पीठ
उस पर पड़ती क्रूर धूप
दो अडिग हाथ
और एक हठी पहाड़

मन सोचने पर विवश था
हर युग में मिलेंगे पत्थर

हथौड़ों को चलाते दो हाथ
या पहाड़ को तोड़ते कुदाल
सब वही
सिर्फ वक्त बदला है

वह कल दुनिया से बेखबर
तमाम विपरीत परिस्थितियों में
धूप से अकेली
लोहा लिये
हथौड़े चला रही थी
और आज इसकी नंगी पीठ
सूरज के सामने तनकर खड़ी है

कल भी उसके जीवन में
सरस, कोमल और शीतल जैसा
कुछ भी न था
और आज भी इसके जीवन में
कोई कोमलता नहीं है

पर हाँ
कल निराला जैसे कवि जरूर थे
जिनकी कविताओं की मुलायमियत थी
इन निष्ठुर जीवन जीने वाले मजदूरों के संग
उनके हथौड़ों की ठकठक की पुकार से
रच जाती थीं
कई कालजई कृतियाँ
और सदा के लिये अमर हो जाती थी
एक मजदूर स्त्री
इलाहाबाद के पथ से
सीधे पहुँच जाती
करोड़ों हृदयों में
उनके अंतरमन को झकझोरती

किंतु आज इस मजदूर की नंगी पीठ है
फावड़ा चलाते इसके हाथ
सदियों से जलाती वही धूप
और इस अद्ना कवि की भावनाएँ