भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस बम का व्यास / येहूदा आमिखाई / चन्दन सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:54, 22 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=येहूदा आमिखाई |अनुवादक=चन्दन सिं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस बम का व्यास था तीस
सेण्टीमीटर
चार मृत और ग्यारह घायलों के साथ
इसकी प्रभावी मारक-सीमा का व्यास
लगभग सात मीटर ।

और इनके चारो ओर, पीड़ा और समय के एक बृहत्तर वृत्त में,
बिखरे हुए हैं दो अस्पताल ,और एक क़ब्रिस्तान ।

लेकिन वह युवा स्त्री जिसे उस शहर में दफनाया गया था
जहाँ से वह आई थी,
लगभग सौ किलोमीटर से भी अधिक की
दूरी पर,
इस वृत्त को अच्छा-खासा बढ़ा देती है

और इसकी मृत्यु पर शोक मनाता हुआ एक अकेला आदमी
समन्दर के सुदूर उस पार किसी देश के दूरस्थ तटों पर
वृत्त में पूरी दुनियाँ को समा लेता है

और मैं अनाथों के रुदन का ज़िक्र तक नहीं करूँगा
जो ऊपर उठता है ईश्वर के सिंहासन तक और परे
एक वृत्त बनाता हुआ बिना अन्त के बिना ईश्वर के ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : चन्दन सिंह