Last modified on 29 अगस्त 2013, at 17:59

इस बार कुछ ऐसा हुआ / रति सक्सेना

धूप ने छलांग लगा दी कुँए में
अँधेरा मुँह ढाँप सोता रहा
आजान ने गुँजा दिया आसमान
लेकिन उजाले का मुँह तक ना खुला

इस बार कुछ ऐसा हुआ
उसने धीमे से खोला दरवाजा
गुम हो गई पदचाप
सिलें होंठों से आँसू ना टपके
कोई शब्द ना गिरे आँखों से

इस बार कुछ ऐसा हुआ
सफर खो गया बीच रास्ते में
तुम हो, तुम ना हो
इसी दुविधा में भुला बैठी कि
क्या भूलना है, ऐसा क्यों हुआ?