Last modified on 24 सितम्बर 2010, at 18:13

ईश्वर के विरोध में / पूनम तुषामड़

Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:13, 24 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम तुषामड़ |संग्रह=माँ मुझे मत दो / पूनम तुषाम…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हे निर्जीव ईश्वर!
उसने की है तुम्हारी अराधना
हर बार
दुख में सुख में।

फिर भी तुम्हारे
मंदिर की दहलीज पर
पड़ते ही पांव
बन जाते हैं
उसके शरीर और
आत्मा पर घाव।

इससे तो अच्छा था
तुम्हारे नाम का चढ़ावा
वह अपने बच्चे को
खिला देता।
न देता तुम्हारे नाम पर चंदा
अपनी नन्हीं बेटी को
खिलौने दिला देता।

तमाम उम्र
ले लेकर कर्ज
तुम्हारे धर्म के नाम पर
न अदा करता कोई फर्ज।
इससे तो अच्छा था
वह अपनी
टूटी झोंपड़ी की जगह
सर छुपाने को
एक मकां बना लेता।