भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ईस्‍टर / संतोष अलेक्स

Kavita Kosh से
Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:09, 18 मार्च 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष अलेक्स |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

( जब वे खा रहे थे तो यीशू ने रोटी ली और आशीष मांग कर तोडी और चेलों को देकर कहा , लो , खाओ, यह मेरी देह है. फिर उसने कटोरा लेकर धन्‍यवाद किया और उन्‍हें देकर कहा , तुम सुब इसमें से पीओ , क्‍योंकि यह वाचा का मेरा वह लहू है जो बहुतों के लिए पापों की क्षमा के निमित्‍त बहाया जाता है )
             (बाईबल का अध्‍याय मत्‍ती 26:26-28)



पहाड़ी पर स्थित गिरजाघर के ऊपर  
तारों को उड़ते देख
लालटेन की रोश्‍नी में
पादुरी ने कांपते हुए
आराधना की

प्‍यासे के लिए
गरीबों का कड़वाहट हीन लहू
भूखे के लिए
आलसी के शरीर की रोटी

यरूश्‍लेम की ओर
गधे के बच्‍चे पर सवार राजा के सम्‍मान में
भीड़़ ने कपड़े बिछाकर
होशन्‍ना 1 गाया

लो
सालों के यादों में फँसी हुई घंटी
बजती है लहू और रोटी बांटो

बादलों के पार
वह फिर से जी उठा है


1.यीशू के सलीब पर चढने के एक हफ्ते पहले के इतवार को यरूशलेम में प्रवेश करने की घटना को होशन्‍ना के रूप में मनाया जाता है