Last modified on 12 जुलाई 2010, at 11:21

उठहु उठहु प्रभु त्रिभुवन राई / भारतेंदु हरिश्चंद्र

उठहु उठहु प्रभु त्रिभुवन राई ।
तिनके अरिन देहु अकुलाई ।
रन महँ तिनहिं गिरावहु मारी ।
सब सुख दारिद दूर बहाओ ।
विद्या और कला फैलाओ ।
हमरे घर मँह शांति बसाओ ।
देहु असीस हमै सुखकारी ।