भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उड़कर नहीं देखा ! / ज्योत्स्ना शर्मा

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:08, 6 जुलाई 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


बीती हुई बातों से....बिछुड़कर नहीं देखा ,
क्यूँ पास में थे पंख फिर उड़कर नहीं देखा ।

वो प्यास से तड़पा बहुत ...शहरी गुरूर में ,
था गाँव में पनघट, मगर मुड़कर नहीं देखा ।

कुछ भी कठिन नहीं था,रही इक भूल हमारी ,
बस एक ने भी एक से ..जुड़कर नहीं देखा ।

बेपर्दगी , गुरबत का दर्द...... झेलना पड़ा ,
जब पाँव ने चादर में सिकुड़कर नहीं देखा ।

ये नफरतों की आग बुझे भी तो किस तरहा ,
आँखों के समंदर ने ...निचुड़कर नहीं देखा ।