भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उदास चेहरे / संजय मिश्रा 'शौक'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=संजय मिश्रा 'शौक' संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> उदास चेहरों…)
 
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKGlobal}}
{{KKRachna}}
+
{{KKRachna
रचनाकार=संजय मिश्रा 'शौक'
+
|रचनाकार=संजय मिश्रा 'शौक'
संग्रह=
+
|संग्रह=
 
}}
 
}}
{{KKCatKavita}}
+
{{KKCatNazm}}
 
<poem>
 
<poem>
 +
  
  

09:08, 21 नवम्बर 2010 के समय का अवतरण




उदास चेहरों को देखता हूँ
तो दिल में उठाती है हूक मेरे
उदास चेहरों को मेरे मालिक
जो गम दिए हैं तो क्यों दिए हैं?
बनाने वाले ने सबके चेहरों को
ताजगी की चमक अता की है
पहले दिन से
दर-असल चेहरों पे जो उदासी
की खुश्क चादर पड़ी हुई है
ये सिर्फ चेहरों के मालिको की
तमाम महरूमियों का इक इश्तेहार बनकर चमक रही हैं
इसे उतारो तो फिर दमकते हुए वो सारे हसीन चेहरे
उभर के आएँगे
असल सूरत में लौटकर फिर!
खुला ये हम पर अमल से अपने
बना भी सकते हैं खुद को लेकिन
हमें हकीक़त पता तो होवे!
हमारा चेहरा तो आइना है
इस आईने में
अमल भी रद्दे-अमल भी अक्सर दिखाई देता है मुद्दतों तक
तो हमको अपने अमल से पहले
ये सोचना है, कि किसका कैसा असर पडेगा
हमें ये हक ही नहीं हम अपने
दमकते चेहरों की ताजगी को अमल से छीनें !
अगरचे हमने ये तय किया तो
उदासियों का वजूद हमको नहीं मिलेगा
हर एक चेहरा ख़ुदा की कारी गरी का ज़िंदा
गवाह होगा
कोई मुलम्मा न पर्त कोई नहीं मिलेगी
शगुफ्तगी के गुलाब महकेंगे इस जमीं पर!!!