भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उदास मौसमों को कहकहे सुनाते हो / ज्ञान प्रकाश विवेक
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:22, 9 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्ञान प्रकाश विवेक |संग्रह=गुफ़्तगू अवाम से है /...)
उदास मौसमों को चुटकले सुनाते हो
बड़े अजीब हो काँटों को गुदगुदाते हो
वो जिस परिन्द के पंखों को तुमने नोंच दिया
उसी को उँची उड़ानों में आज़माते हो
सहन में रखते हो लपटों की खोल कर गठरी
फिर उसके बाद हवाओं को घर बुलाते हो !
हमारे जश्न में काफ़ी है एक गुड़ की डली
तुम ऐसी बात पे हैरानियाँ जताते हो
बवण्डरो, बड़ी ताक़त है आप में लेकिन
हमारॊ रेत की दीवार को गिराते हो
मख़ौल आपका माली उड़ाएँगे साहब !
कि आप तितलियों को व्याकरण सिखाते हो.