Last modified on 23 नवम्बर 2009, at 19:42

उदास रहता है बैठा शराब पीता है / मुनव्वर राना

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:42, 23 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


उदास रहता है बैठा शराब पीता है
वो जब भी होता है तन्हा<ref>अकेला</ref> शराब पीता है

तुम्हारी आँखों की तौहीन<ref>अपमान</ref> है ज़रा सोचो
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है

वो मेरे होंठों पे रखता है फूल-सी आँखें
ख़बर उड़ाओ कि ‘राना’ शराब पीता है

शब्दार्थ
<references/>