Last modified on 10 नवम्बर 2020, at 23:22

उनसे कहने की बात / रामगोपाल 'रुद्र'

उनसे कहने की बात कही न गई;
हिम में आई बरसात सही न गई!

होंठों ने हिल-हिलके कोशिश तो की;
पर, मुँह तक आई बात कही न गई!

फूलों के दिन तो पलकों झेल गया;
पर, आँखों-फूली रात सही न गई!

क्या बात नहीं बदली, न गई दिल से?
बेसुध रहने की बात, यही न गई!