भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उन आँखों की हैरत और दबीज़ करूँ / ज़िया-उल-मुस्तफ़ा तुर्क

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:08, 25 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़िया-उल-मुस्तफ़ा तुर्क }} {{KKCatGhazal}} <poe...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उन आँखों की हैरत और दबीज़ करूँ
क्यूँ न तुझे भी आईना तज्वीज़ करूँ

हर्फ़-ए-न-गुफ़्ता बीच में हाइल है कब से
बाब-ए-सुख़न में ख़ामोशी तक़रीज़ करूँ

फ़ुर्सत-ए-शब में तेरा ध्यान सा आ जाता है
कुंज-ए-चमन क्यूँकर घर की दहलीज़ करूँ

आँखें मुँद जाएँगी मंज़र बुझने तक
इस अस्ना में ख़्वाब किसे तफ़्वीज़ करूँ