Last modified on 29 अगस्त 2010, at 15:47

उमीदें जब भी दुनिया से लगाता है! / धीरज आमेटा ‘धीर’

  
उम्मीदें जब भी दुनिया से लगाता है,
दिल-ए-नादाँ फ़क़त धोखे ही खाता है!
 
ये दिल कम्बख्त जब रोने पर आता है,
ज़रा सी बात पर दरिया बहाता है!
 
जो पैरहन तले निश्तर छिपाता है,
लहू इक दिन वो अपना ही बहाता है!
 
वो बचपन में तुझे उंगली थमाता था,
जिसे तू आज बैसाखी थमाता है!
 
जुदा है क़ाफ़िले से रह्गुज़र जिस की,
वो ही इक दिन नया रस्ता दिखाता है!
 
तुम्हारा चूमना पेशानी को मेरी,
मिरे माथे की हर सलवट मिटाता है!