भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उम्मीद-ए-वफ़ा / विनय सिद्धार्थ

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:38, 16 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनय सिद्धार्थ |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मानता हूँ जमाना खूँखार बहुत है।
पर ज़िन्दगी भी अपनी लाचार बहुत है।

तीर तमंचा न तलवार चाहिए,
जान लेने के लिए दो लफ्जों का वार बहुत है।

देखा है हँसते हुए मिरी बेबसी पर उनको,
जो कहते थे हमें तुमसे प्यार बहुत है।

किससे करें 'विनय' उम्मीद-ए-वफ़ा,
यार ही जब अपने गद्दार बहुत हैं।