Last modified on 5 नवम्बर 2021, at 16:08

उम्मीद एक शै है पंखों वाली / एमिली डिकिंसन / आशुतोष

बैठती है रुह पर
और कभी भी रुके बग़ैर
गाती है एक धुन बग़ैर लफ़्ज़ों के

और सुनाई देती है खूब तेज़ हवाओं में भी सबसे मीठी
इसे शर्मिन्दा कर सकने वाले तूफ़ान
यक़ीनन नाराज़ होंगे इस पर
इतने लोगों को बनाए रखने के लिए गर्म

मैंने सुना है इसे सबसे ठण्डी जगहों
और सबसे अजनबी समन्दर पर
मगर बड़ी से बड़ी मुसीबत में भी
मेरा कोई रेज़ा
इसने कभी नहीं माँगा ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : आशुतोष एम. एम.

लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
             EMILY DICKINSON
     “Hope” is the thing with feathers

“Hope” is the thing with feathers -
That perches in the soul -
And sings the tune without the words -
And never stops - at all -

And sweetest - in the Gale - is heard -
And sore must be the storm -
That could abash the little Bird
That kept so many warm -

I’ve heard it in the chillest land -
And on the strangest Sea -
Yet - never - in Extremity,
It asked a crumb - of me.