Last modified on 8 मई 2011, at 22:23

उस दिन / नरेश अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:23, 8 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=नए घर में प्रवेश / नरेश अग्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह कैसा शत्रु
सूर्य की सबसे रोबीली धूप की तरह
मँडरा रहा था मेरे तन पर
जैसे अब-तब सूख जाऊँगा मैं
कड़कड़ाने लगूँगा भूरी-भूरी मिट्टी की तरह
छीन लिया जायेगा मुझसे
किसी भी बीज को जन्म देने का हक
और ये किसान और ये हरियाली
दौड़ती हुई बकरियाँ
और ये गायें दुध को थन में बाँधे हुए
सब देख रही थीं मुर्झाते हुए मुझे
मैं बंद था रीठे की तरह कटधरे में
जिसे सभी थपथपा रहे थे
बंधन कोई नहीं खोल रहा था
सूखता जा रहा था मैं भीतर ही भीतर
और अस्त होता जा रहा था सूरज
पीठ छुपाये अपनी शर्म से ।