भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऊमस की है रात / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:47, 13 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऊमस की है रात, न जाने कब बरसे!

दिन की आँच जुगाए सागर खौल रहे;
सुलग उठे न बनाग, अचल तक हौल रहे;
पसर न पाते पाँख; टँगे दृग अम्बर से!

घूँघट-ओट छलककर तारा-घट डूबे;
सूख रहे पनघट पर गीले मनसूबे;
बाहर का तम का ज़ोर कौन निकले घर से!

चढ़ा साँझ ही से क्या है, जो सीझ रहा?
गमक रहा आकाश, धरातल खीझ रहा;
'पी' की टेर पिया को जाने कब परसे!