Last modified on 16 फ़रवरी 2009, at 01:34

ऎसा क्यों होता है?-7 / वेणु गोपाल

ऎसा क्यों होता है-
कि कविता लिखते वक़्त
जो कवि
अपने ही शब्दों में
तीसमार खाँ
दिखता है

वही कवि
बाद में
उसी कविता के
शब्दों के बीच

मरी मक्खी-सा
पाया जाता है