भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक अजनबी से भेंट / अलित्सिया कुबेर्स्का / पंखुरी सिन्हा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:17, 20 जुलाई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अलित्सिया कुबेर्स्का |अनुवादक=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिजली की गति से जैसे टकराए हम
और खड़े रहे, भौंचक !
एक ऐसी अप्रत्याशित मुलाक़ात
थी यह ! तार्किक दृष्टि से
असम्भव सी मुलाकात !

हो सकता है, हम किसी रेस्तराँ के
बार में अलग-अलग मेज़ों पर मिले हों
फिर निकल गए हों बाहर और गुज़रे हों एक दूसरे की बग़ल से
किसी सड़क पर !
बैठे हों चुपचाप, एक दूसरे की बग़ल में लोकल ट्रेन में !

यक़ीनन, हमने आदान-प्रदान किया
कुछ विवादास्पद ख़यालों का !
और साझा किए कुछ ख़ुफ़िया
चुप्पे से सपने और विचार !

एक ईमानदार बातचीत ज़्यादा आसान है
उस व्यक्ति के साथ
जिसका कोई चेहरा नहीं होता !

अँग्रेज़ी से अनुवाद : पंखुरी सिन्हा