Last modified on 10 नवम्बर 2020, at 17:42

एक औरत की पीड़ा / सरिता महाबलेश्वर सैल

वह औरत थी उसकी
वो जब चाहता था
अपनी मर्ज़ी से
उसे अलगनी पर से उतारता
इस्तेमाल करता और
फिर वहीं रख देता
फिर आता
और उसे उतारकर भोगता
जितनी बार उसे उतारा जाता
टूट जाती उसके शरीर की एक नस
नज़र आता चमड़ी से बहता हुआ कुछ लहू
जितनी बार उसे उतारा जाता
उसके नाखूनों से
भूमि कुरेदी जाती
कुरेदी गई धरती का प्रत्येक निशान
जन्म देता था
कुछ जलते हुए सवालों को
उसकी आँखो का खारा पानी
सूखकर जम जाता था
उसके रिसते घाव पे
उसके लड़ख़डा़ते पैर,
उसका रक्तरंजित मन,
उसकी लाचारी,
एवं उसकी बेबसी,
छोड़ जाती थी
उन तमाम पुरूषों के लिये
एक अनुत्तरित सवाल
जिसका जवाब खोजना अभी भी
शेष है
क्या औरत केवल एक देह मात्र है?