Last modified on 30 जुलाई 2011, at 15:22

एक कवि की डायरी से कुछ क्षण / प्रणय प्रियंवद

योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:22, 30 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रणय प्रियंवद |संग्रह= }} <poem> सबसे सुखद क्षण वे थे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सबसे सुखद क्षण वे थे मेरे
जब कई दिनों से भूखे इंसान को भर पेट खाते हुए देखा
देखा रंगों की दुनिया से उदासीन चित्रकार को तूलिका पकड़े हुए

जब डाकिये को देखा कई महीनों के बाद
कई रंगीन लिफाफे लाते हुए अपने दरवाजे की ओर
जब देखा कि एक लफ्फाज नेता के भाषणों में
जनता की कोई दिलचस्पी नहीं रही
जब धर्म के सिवाय भी लोगों की नज़रें
दूसरी समस्याओं पर गयीं
सबसे सुखद क्षण वे थे मेरे

जब एक स्थानीय कलाकार की मृत्यु पर
कस्बे की दुकानें बन्द रहीं
एक दुर्घटना में मारे गए सैकड़ों लोगों की
असामयिक मृत्यु पर
एक छोटे से गांव में मृत आत्माओं के लिए
प्रार्थनाएँ की गईं
सबसे सुखद क्षण वे थे मेरे।