Last modified on 3 जुलाई 2019, at 08:57

एक किरण है भोर की / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:57, 3 जुलाई 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

12
दोष सभी मैं ओढ़ लूँ, मुझको सदा क़ुबूल।
पड़ने दूँगा ना कभी,उन पर कीचड़ ,धूल।।
13
गहन निशा में गूँजती,तेरी करुण पुकार।
घाटी पर्वत कर उठे,मिलकर हाहाकार।।
14
सिर्फ़ दुआएँ ही रहें,सदा हमारे पास।
फलीभूत होगी कभी,मन की सच्ची आस।।
15
घनी अहित की आग से,जलते तीनों लोक।
हित करते तन- मन जले,इसका मुझको शोक।
16
इस धरती पर कुछ मिले, नफ़रत के अवतार।
करें आचमन शाप का,झुलसा देते प्यार।।
17
बसा ज़हर हर पोर में,वाणी में अंगार।
कौन वैद कर पाएगा,ऐसों का उपचार।।
18
एक किरण है भोर की,मेरे मन के द्वार।
सब अँधियारे चीरके ,आएगा उजियार।
19
सारे धन छूटें भले, धीरज रखना साथ।
पथ में आएँ आँधियाँ, थामे रखना हाथ।।
20
तन माटी का ढेर है, इसका निश्चित नाश।
नहीं छूटते हैं कभी,मन के बाँधे पाश।
21
एक चदरिया ज़िन्दगी,उधड़े जिसके छोर।
हमने चाहा बाँधना,छिदे हाथ के पोर ।
22
सुखमय जीवन हो सदा,मिट जाएँ सन्ताप।
हर पल सौरभ ही उड़े, जिसके संग हों आप।।

-0-