Last modified on 13 सितम्बर 2020, at 01:18

एक कुआँ बनाता हूँ / रोवेर्तो ख़्वार्रोस / प्रेमलता वर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:18, 13 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोवेर्तो ख्वार्रोस |अनुवादक=प्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक कुआँ बनाता हूँ
गड़े हुए एक शब्द को खोज निकालने को ।
यदि उसे पा लेता हूँ
तो शब्द कुएँ का मुँह बन्द कर देगा ।
यदि नहीं पाता
तो कुआँ खुला ही रहेगा हमेशा
                                मेरी वाणी में ।

गड़े हुए की तलाश
विफल शून्यों को स्वीकार कर लेने का
बहाना करना है ।

मूल स्पानी से अनुवाद : प्रेमलता वर्मा’