Last modified on 21 अप्रैल 2019, at 17:16

एक पत्ता कहीं हिला होता / रवि सिन्हा

एक पत्ता कहीं हिला होता ।
उनको मौसम से कुछ गिला होता ।

यूँ बग़ावत ख़िज़ाँ<ref>पतझड़ (Autumn)</ref> से मुमकिन था
एक ज़िद्दी सा गुल खिला होता ।

बात फैले शजर<ref>पेड़ (Tree)</ref> से जंगल तक
कोई ऐसा भी सिलसिला होता ।

क्या शिकायत थी इस बियाबाँ से
एक इसमें जो क़ाफ़िला होता ।

हम भी तारीख़ कुछ बना देते
साथ गर आप का मिला होता ।

दर पे दस्तक तिरे तसव्वुर<ref>कल्पना, ख़्याल (Imagination, contemplation)</ref> की
तुझ मुजस्सम<ref>साकार, सशरीर (incarnate, corporeal)</ref> का दाख़िला होता ।

तुम जो मुझसे लगी नदी होतीं
मैं भी तुझसे लगा क़िला होता ।

शब्दार्थ
<references/>