भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक बच्चे का प्रोजेक्ट / राकेश रंजन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:28, 23 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश रंजन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बच्चे ने प्रदूषण पर
तसवीर बनाई थी
तसवीर के बीचोंबीच एक घर
उसके आगे एक रास्ता
जो जाता था पहाड़ की ओर
पहाड़ पर जंगल थे
वहाँ से निकलकर
एक नदी जाती थी मैदान की तरफ

मैदान में एक बच्चा खेल रहा था
एक गाय चर रही थी
एक चिड़िया चुग रही थी

कारख़ाना कहाँ है
मैंने पूछा — इस तसवीर में कहाँ है कारख़ाना

कारख़ाने से कालिख़ निकलेगी
तो सारी तसवीर
गन्दी हो जाएगी
उसने कहा — कारख़ाने के शोर से बच्चा रोने लगेगा
गाय भाग जाएगी, चिड़िया उड़ जाएगी

बनाओ !
मैंने डपटकर कहा — प्रदूषण
और विनाश का संकट दरसाने को
तसवीर में कारख़ाना ज़रूरी है
बनाओ !

पर आपको आश्चर्य होगा, मित्रो
बच्चा मेरे आगे
ढीठ की तरह खड़ा था
और किसी भी हाल में
कारख़ाना नहीं बनाने के फ़ैसले पर
अड़ा था

आपको आश्चर्य होगा
उसने मेरे हाथ से तसवीर छीन ली
और चला गया
मैं अवाक् देखता रहा उसकी पीठ
पर जानता था यह बच्चा
कभी अपनी पीठ नहीं दिखाएगा
आज जिस हौसले से इसने
एक तसवीर बचाई है
कल पूरी दुनिया बचाएगा।