भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक बादल झुका / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:12, 7 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=इक्यावन बालगीत / रमेश तैलंग }}…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक बादल झुका मेरी छत पर, सुनो,
उस बादल ने कितने रूप धरे
हाँ, सुनो जी सुनो ।

खरगोश बना, वह मोर बना,
वह सिपाही बना, वह चोर बना,
उस चोर से हम सब ख़ूब डरे
हाँ, सुनो जी सुनो ।

उस बादल का चेहरा निराला था,
कहीं नीला, कहीं पूरा काला था,
जिसे देख के आने से धूप डरे
हाँ, सुनो जी सुनो ।

फिर जाने कहाँसे धुआँ-सा हुआ,
उस बादल का चेहरा रुआँसा हुआ,
वह रोया तो बूँदों के फूल झरे
हाँ, सुनो जी सुनो ।