Last modified on 14 अप्रैल 2015, at 17:48

एक बार की बात है / ओसिप मंदेलश्ताम

एक बार की बात है कोई एक थे ज़नाब
ऐसा नहीं कि पी रखी थी उन्होंने बहुत शराब
पर लगता यह था कि वे नहीं हैं अपने होश में
घर में लगवा लिया उन्होंने भोंपू बड़े जोश में

भोंपू बजा ख़ूब ज़ोर से कई बार जब दनादन
आस-पास के पड़ोसियों का नाराज़ हो गया मन
मोहल्ले के नेता को लोगों ने भेजा उनके पास
गुस्से में वह भरा हुआ था -- कर दूँगा जाके बाँस

तब तक पहुँच गया वहाँ चौकीदार सेबस्त्यान
भोंपू पर मार हथौड़ा उसने, ले ली उसकी जान
भोंपू-मालिक के भी उसने तोड़े सोलह दाँत
गायब हो गई उनके मुँह से ऊपर वाली पाँत

बात यह नहीं कि चौकीदार आदमी था बेहद रूखा
असल बात यह है कि भोंपू फिर कभी न कूका

1934