Last modified on 24 नवम्बर 2014, at 21:44

एक बीमार सुब्ह / राशिद जमाल

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:44, 24 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राशिद जमाल |संग्रह= }} {{KKCatNazm}}‎ <poem> अगर ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अगर माज़ूर हो
चुस्ती से पुर लोगों को देखो
अंधेरे मुँह वो, इक अख़बार वाला
गुज़िश्ता रोज़ की सब लानतों को रोल कर के
तुम्हारे बंद दरवाज़े पे
कब का फेंक कर जा भी चुका है
तुम्हारा दूध वाला
शीर-ख़्वारों की सुब्ह होने से पहले
दूध दे कर जा चुका है
अगर माज़ूर हो
खिड़की के शीशों से चिपक कर बैठ जाओ
और देखो
कि से स्कूल जाते हूर ओ ग़िल्माँ
कितने भारी बैग थामे
हँसते गाते जा रहे हैं
उन के सर के ठीक ऊपर
चहचहाते ग़ोल चिड़ियों के
तलाष-ए-रिज़्क़ में जाते हुए देखो
अगर माज़ूर हो
शामिल नहीं हो गहमागहमी में
तो क्या
खिड़की के शीशों से चिपक कर बैठ जाओ