Last modified on 27 जुलाई 2013, at 17:42

एक सहरा है मिरी आँख में हैरानी का / रफ़ीक राज़

एक सहरा है मिरी आँख में हैरानी का
मेरे अंदर तो मगर शोर है तुग्यानी का

कोई दरवेश-ए-ख़ुदा-मस्त अभी शहर में है
नक़्श बाक़ी है अभी दश्‍त की वीरानी का

साँस रोके है खड़ी दर से तिरे दूर हवा
ख़ाक-ए-दिल ये है सबब तेरी परेशानी का

हम फ़कीरों का तवक्कुल ही तो सरमाया है
शिकवा किस मुँह से करें बे-सर-ओ-सामानी का

दिल के बाज़ार में हलचल सी मचा दी उस ने
मुझ को भी धोका हुआ युसूफ-ए-ला-सानी का

देखता हूँ मैं अभी ख़्वाब उसी के शब ओ रोज़
ये ख़ुलासा है मिरे क़िस्सा-ए-तूलानी का