Last modified on 28 अगस्त 2013, at 01:20

एक हाथ / आन्ना कमिएन्स्का

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:20, 28 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=आन्ना कमिएन्स्का |संग्रह= }} [[Categor...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: आन्ना कमिएन्स्का  » एक हाथ

 
इस चीज़ को एक हाथ कहा जाता है ।
आँखों के नज़दीक लाने पर यह चीज़
संसार को ढँक देती है ।
सूरज, एक घोड़े, एक घर,
एक बादल, एक मक्खी से बड़ी यह चीज़ ?
उँगलियों से बनी यह चीज़ ।
सुन्दर गुलाबी सतह वाली यह चीज़ ।
यह खुद मैं हूँ ।
यह दबोचती है, थमती है, खींचती है, फाड़ती है
और इससे होने वाले कामों की गिनती नहीं हो सकती ।
यह सिर्फ़ सुन्दर नहीं है ।
यह सेनाओं का नेतृत्व करती है,
मिट्टी पर मेहनत करती है,
हत्या करती है एक कुल्हाड़ी से,
फैलाती है स्त्रियों की जाँघें,
और इससे होने वाले कामों की गिनती नहीं हो सकती ।
इसकी पाँच उँगलियाँ -- पाँच अपराध ।
इसकी पाँच उँगलियाँ - एक ख़ूबी ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अशोक कुमार पाण्डे