एहसास-ए-ना-रसाई से जिस दम उदास था
शायद वो उस घड़ी भी मेरे आस पास था
महफ़िल में फूल ख़ुशियों के जो बाँटता रहा
तन्हाई में मिला तो बहुत ही उदास था
हर ज़ख़्म-ए-कोहना वक़्त के मरहम ने भर दिया
वो दर्द भी मिटा जो ख़ुशी की असास था
अँगड़ाई ली सहर ने तो लम्हे चहक उठे
जंगल में वरना रात के ख़ौफ़ ओ हरास था
सूरज पे वक़्त का जो गहन लग गया ‘हनीफ़’
देखा तो मुझ से साया मेरा ना-शनास था