भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एहसास-ए-ना-रसाई से जिस दम उदास था / हनीफ़ तरीन

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:04, 12 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनीफ़ तरीन }} {{KKCatGhazal}} <poem> एहसास-ए-ना-र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एहसास-ए-ना-रसाई से जिस दम उदास था
शायद वो उस घड़ी भी मेरे आस पास था

महफ़िल में फूल ख़ुशियों के जो बाँटता रहा
तन्हाई में मिला तो बहुत ही उदास था

हर ज़ख़्म-ए-कोहना वक़्त के मरहम ने भर दिया
वो दर्द भी मिटा जो ख़ुशी की असास था

अँगड़ाई ली सहर ने तो लम्हे चहक उठे
जंगल में वरना रात के ख़ौफ़ ओ हरास था

सूरज पे वक़्त का जो गहन लग गया ‘हनीफ़’
देखा तो मुझ से साया मेरा ना-शनास था