भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐब जो मुझ में हैं मेरे हैं हुनर तेरा है / रम्ज़ अज़ीमाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:21, 8 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रम्ज़ अज़ीमाबादी }} {{KKCatGhazal}} <poem> ऐब जो ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऐब जो मुझ में हैं मेरे हैं हुनर तेरा है
मैं मुसाफ़िर हूँ मगर ज़ाद-ए-सफ़र तेरा है

तीशा दे दे मिरे हाथों में तो साबित कर दूँ
सीना-ए-संग में ख़्वाबीदा-शरर तेरा है

तू ये कहता है समुंदर है क़लम-रौ में मिरी
मैं ये कहता हूँ कि मौजों में असर तेरा है

तू ने रौशन किए हर ताक़ पे फ़ुर्क़त के चराग़
जिस में तन्हाइयाँ रहती हैं वो घर तेरा है

संग-रेज़े तो बरसते हैं मिरे आँगन में
जिस का हर फल है रसीला वो शजर तेरा है

मैं तो हूँ संग-ए-हिदायत की तरह इस्तादा
हाँ मगर ज़ाब्ता-ए-राहगुज़र तेरा है

लाख बे-माया हूँ इतना भी तही-दस्त नहीं
मेरी आँखों के सदफ़ में ये गुहर तेरा है

लाख बे-माया हूँ इतना भी तही-दस्त नहीं
मेरी आँखों के सदफ़ में ये गुहर तेरा है

मुझ को तन्हाई से रग़बत तुझे हँगामों से प्यार
ज़ुल्मत-ए-शब है मिरी नूर-ए-सहर तेरा है

डूबते हैं जो सफ़ीने ये ख़ता किस की है
तह-नशीं मौज मिरी है तो भँवर तेरा है

‘रम्ज़’ हर तोहमत-ए-ना-कर्दा से मंसूब सही
ये मगर सोच ले उस में भी ज़रर तेरा है