Last modified on 13 अप्रैल 2011, at 17:14

ऐ जिन्दगी हम तुमसे मुलाकात करेंगे / मोहम्मद इरशाद

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:14, 13 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मोहम्मद इरशाद |संग्रह= ज़िन्दगी ख़ामोश कहाँ / म…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


ऐ ज़िन्दगी हम तुमसे मुलाकात करेंगे
जो बात दिल में है वो ही हम बात करेंगे

तुम सोच के ये रखना दोगी जवाब क्या
जब हम सवालात की बरसात करेंगे

सुन कर रो पड़ोगे तुम ख़ून के आँसू
जब पेश अपने दिन के जज्ब़ात करेंगे

अल्लाह करे आदमी इंसान बन जाये
हम दिल से अपने ये दुआ दिन-रात करेंगे

‘इरशाद’ मेरे दिल की हसरत यही है बस
मरने से पहले तुमसे मुलाकात करेंगे