Last modified on 21 अक्टूबर 2017, at 10:11

ऐ दिल, चलो हम भूल जाएँ उसे / एमिली डिकिंसन

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:11, 21 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एमिली डिकिंसन |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ऐ दिल, चलो हम भूल जाएँ उसे!
भूल जाओ तुम भी, और मैं भी भूल जाऊँ आज रात!
तुम वह गरमाहट भूल जाना जो उसने दी,
और मैं भूल जाऊँगी रोशनी.

भूलने के बाद बता देना मुझे बराए मेहरबानी,
ताकि मैं भी मद्धिम कर सकूं अपने ख़याल;
ज़रा जल्दी करना! क्या पता जो तुम रह गए पीछे,
तो मैं याद करने लगूँ फिर से उसे.

अनुवाद : मनोज पटेल