Last modified on 29 अप्रैल 2019, at 23:45

ऐ सैल-ए-आब ठहर अब के गर्दनों तक रह / जावेद अनवर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:45, 29 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जावेद अनवर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGh...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ऐ सैल-ए-आब ठहर अब के गर्दनों तक रह
तनों की तख़्तियाँ धोनी हैं बस तनों तक रह

जहाँ है शहर वहाँ दूर तक दरिन्दे हैं
ग़ज़ल, ग़ज़ाल के होंटों पे आ बनों तक रह

गली में ताक में बैठे हैं तिफ़्ल-ए-सँग-ब-दस्त
ऐ मेरी ख़्वाहिश-ए-अय्यार आँगनों तक रह

बहुत से काम हैं जिन से निपटना बाक़ी है
विसाल-रुत तो बड़ी शय है सावनों तक रह

हवा में तीर चलाने से फ़ाएदा 'जावेद'
तिरी जब आँखें खुली हैं तो दुश्मनों तक रह