Last modified on 22 मई 2018, at 12:13

ओ सूरज / बालकृष्ण गर्ग

इस धरती के जीवन-दाता,
हो तुम ही पिता और माता।
टूटेगा कभी नहीं नाता,
युग-युग से यही चला आता।

ले धूप-ताप तुमसे धरती,
जीवन में मधुर रंग, भर्ती।
पाकर प्रकाश जगमग करती,
आए दिन रूप नया धरती।

ओ सूरज! दो ऐसा प्रकाश,
अज्ञान मिटे, हो दुख-नाश।
आशा से भर जाएँ निराश,
रोते चेहरों पर दिखे हास।

[रचना : 15 मई 1996]