Last modified on 17 जुलाई 2010, at 08:33

और काँटों को लहू किसने पिलाया होगा / फ़रहत शहज़ाद


और काँटों को लहू किसने पिलाया होगा
हम-सा दीवाना चमन में कोई आया होगा

बेसबब कोई उलझता है भला कब किससे
तुमने गुज़रा हुआ कल याद दिलाया होगा

जुज़<ref>सिवा, अतिरिक्त
</ref> हमारे ऐ सुलगती हुई तन्हाई तुझे
ऐसे सीने से भला किसने लगाया होगा

कोई आया है न ‘शहज़ाद’ कोई आएगा
वहम ने याद के पर्दों को हिलाया होगा

शब्दार्थ
<references/>