भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

और यह विजयिनी इच्छा / रघुवंश मणि

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:39, 24 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रघुवंश मणि }} नियंत्रित कर पाने की थोड़ा ही सही ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नियंत्रित कर पाने की थोड़ा ही सही

खीस निपोर घिसटन के साथ-साथ

विश्व-विजय न कर पाने की विवशता

से उपजा ड्राइंगरूम का युयुत्सु निर्णय

शस्त्रों के बदले काँटें, चम्मच छुरी, चाय

औपचारिक बिस्कुटों की सधी पूर्णता में

सभ्य हाव-भाव से चलाए गए शब्द


रोज़-रोज़ हारने पर अपना परिवेश

अहं के चतुर्दिक अभेद्य बाड़ घेरने के

साथ-साथ वार कर पाने के उपक्रम

बातों में ही किसी तरह जीत जाने की

फिर एक स्वच्छंद आह्लाद में फैलकर

अपनी महत्ता के पाँव पसारने की


यह उत्कट विजयिनी इच्छा

अन्तत: ।