Last modified on 21 दिसम्बर 2014, at 12:46

कई सराब मिले तिश्‍नगी के रस्ते में / मज़हर इमाम

कई सराब मिले तिश्‍नगी के रस्ते में
रूकावटें है बहुत रौशनी के रस्ते में

हमारा आप का सर फोड़ना मुक़दर है
सनम खड़े हैं अभी आदमी के रस्ते में

है उस का साथ तो लब पर यही दुआ है कि फिर
न आए और कोई ज़िंदगी के रस्ते में

वहाँ मिला भी तो अपना ही आश्‍ना सा ये
खड़े थे देर से हम रोशनी के रस्ते में

नई है फ़िक्र मगर लफ़्ज़ तो पुराने हैं
क़दामतें हैं वहीं ताज़गी के रस्ते में